सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्धने और दिनेश चंदीमल के अर्धशतकों से श्रीलंका यहां त्रिकोणीय श्रृंखला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में 14 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज पीटर फोरेस्ट (104) के वनडे में पहले शतक और कप्तान माइकल क्लार्क की 72 रन की पारी से छह विकेट पर 280 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
जवाब में श्रीलंका ने जयवर्धने के 85 और चंदीमल के 80 रन की मदद से 49.2 ओवर में सात विकेट पर 283 रन बनाकर जीत दर्ज की. श्रीलंका इस तरह से बेलरीव ओवल में सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बन गयी है.
श्रीलंका की टीम छह मैचों में तीन जीत, दो हार और एक टाई से 15 अंक हासिल कर शीर्ष पर पहुंच गयी. उसे इस मैच से तीन अंक मिले. ऑस्ट्रेलिया के इतने ही मैच में तीन जीत के साथ 14 अंक है लेकिन वह नेट रन रेट में श्रीलंका से पीछे है. खराब फार्म में चल रही भारतीय टीम इतने ही मैचों में 10 अंक लेकर निचले पायदान पर है और उसे फाइनल में पहुंचने के लिये बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे.
जीत के लिये श्रीलंका को अंतिम दो ओवर में 17 रन की जरूरत थी और उसने 49वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज (24) का विकेट गंवाने के बावजूद तिसारा परेरा के एक छक्के और एक चौके से 14 रन जोड़ लिये. इससे उसे अंतिम ओवर केवल तीन रन की दरकार थी.
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें
टीमें इस प्रकार हैं: ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, पीटर फोरेस्ट, माइकल क्लार्क, डेविड हसी, माइकल हसी, डेनियल क्रिश्चन, ब्रेट ली, आर हैरिस, एक्सजे डोहार्टी, बेन हिल्फेनहॉस.
श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, एलडी चंडीमल, थिरामाने, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, फरवीज माहरूफ, नुवान कुलासेकरा, लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ.