scorecardresearch
 

सचिन को संन्यास के लिए कहने से डर रहे चयनकर्ता: जोन्स

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में थके हुए लग रहे हैं, लेकिन किसी भी भारतीय चयनकर्ता में उन्हें 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने के लिये कहने का साहस नहीं है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में थके हुए लग रहे हैं, लेकिन किसी भी भारतीय चयनकर्ता में उन्हें 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने के लिये कहने का साहस नहीं है.

जोन्स ने कहा, ‘वक्त किसी का इंतजार नहीं करता चाहे वह रिकी पोंटिंग हों या सचिन तेंदुलकर. दोनों ही खेल के 50 ओवर के प्रारूप में थके हुए दिख रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इस सप्ताह पोंटिंग को एकदिवसीय टीम से बाहर करके साफ कर दिया कि अब बहुत हो चुका है.’

उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘जहां तक भारत का सवाल है, तो तेंदुलकर कितना भी बुरा क्यों न खेलें, किसी भी चयनकर्ता में उनको यह कहने का साहस नहीं है कि उनका एकदिवसीय करियर खत्म हो गया है. लोगों को इसकी चिंता रहती है कि यदि उन्होंने तेंदुलकर को उनकी इच्छा के खिलाफ बाहर कर दिया तो उनके घरों को नुकसान पहुंचाया जाएगा. वह जब तक चाहेगा तब खेलना जारी रखेगा और इससे भारतीय टीम नुकसान होगा.’

Advertisement

तेंदुलकर को एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वकालिक महान खिलाड़ी करार देते हुए जोन्स ने कहा कि इस स्टार बल्लेबाज को इसलिए भी संन्यास लेने के लिये नहीं कहा जा रहा है, क्योंकि डर है कि इससे प्रायोजक खेल से हट सकते हैं.

Advertisement
Advertisement