अभिनेता संजय दत्त ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम की ओर से 1993 के विस्फोटों से पहले दुबई में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए थे, लेकिन उनका दाउद से कोई रिश्ता नहीं है.
दत्त की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने न्यायमूर्ति पी सतशिवम और बीएस चौहान की पीठ को बताया, ‘मैं दाउद के घर पर आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुआ था. यह रात्रिभोज विस्फोटों से पहले आयोजित हुआ था. इसके अलावा मेरा कोई रिश्ता नहीं है.’
पीठ ने पूछा था कि क्या दत्त ने दाउद के घर पर आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे. इसके जवाब में साल्वे ने पीठ के समक्ष यह बात कही. साल्वे ने यह भी कहा कि दत्त का दाउद अथवा टाइगर मेमन के साथ कोई रिश्ता नहीं है. मेमन भी मुंबई विस्फोटों का षडयंत्रकारी है.