scorecardresearch
 

डेविड हेडली उर्फ दाउद गिलानी के कई खुलासे

डेविड हेडली के बारे में खुलासा हुआ है कि वह पाक राजनयिक पिता तथा अमेरिकी मां से पैदा हुआ है और पहले उसका नाम दाउद गिलानी हुआ करता था.

Advertisement
X

भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए डेविड हेडली के बारे में खुलासा हुआ है कि वह पाकिस्तानी राजनयिक पिता तथा अमेरिकी मां से पैदा हुआ है और पहले उसका नाम दाउद गिलानी हुआ करता था.

अखबार फिलेडेल्फिया एंक्‍वायरर में हुआ खुलासा
सोलह साल की उम्र में हेडली को पाकिस्तान से बाहर ले जाया गया जहां उसने सैन्य स्कूल से शिक्षा ली और उसके बाप से अलग हुई उसकी मां उसे फिलेडेल्फिया ले आई.

अखबार ‘फिलेडेल्फिया एंक्वायरर’ की की एक रिपोर्ट के मुताबिक 49 वर्षीय हेडली की जिन्दगी के बारे में कुछ नयी अहम चीजें सामने आई हैं जो लश्कर-ए-तैयबा की ओर से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा के साथ भारत और डेनमार्क में हमले करने की साजिश रच रहा था. उन पर 26/11 के मुम्बई हमलों के स्थलों की रेकी करने का भी आरोप है.

पिता पाकिस्‍तानी और मां अमेरिकी मूल की
अखबार के अनुसार डेविड की मां सेरिल हेडली फिलेडेल्फिया में खबर पास पब रेस्टोरेंट की संस्थापक थी. वह एक ‘‘मशहूर पाकिस्तानी राजनयिक’’ की पत्नी थी. पति से अलग होने के बाद उसने पाकिस्तानी अदालत में बच्चे (हेडली) का संरक्षण खो दिया. अपने बेटे को पाकिस्तान से बाहर ले जाने में दो बार विफल रहने के बाद सेरिल को अंतत: कामयाबी मिल गई और वह दाउद गिलानी (डेविड हेडली) को अपने साथ ले गई.

2006 में दाउद गिलानी से डेविड हेडली बना
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलेडेल्फिया में हेडली के सामने सांस्कृतिक पहचान का संकट पैदा हो गया क्योंकि वह मुस्लिम परिवेश में पला बढ़ा था इसलिए उसे इस बात को स्वीकार करने में मुश्किल हो रही थी कि उसकी मां बार चलाती है. वर्ष 2006 में उसने अपना नाम बदल लिया और इस तरह वह दाउद गिलानी से डेविड हेडली बन गया. उसने ऐसा संभवत: ऐसा इसलिए किया ताकि यात्रा करते समय उस पर कोई शक न करे.

उसकी मां ने 1985 में इस बार को हेडली के नाम कर दिया. बार के वर्तमान मालिक स्टीफन सिमोंस ने बताया कि 1988 में इस बार को उनके भाई ने खरीद लिया. सेरिल हेउली की 2008 में मौत हो गई. उसका दूसरा पति डिक पोथियर एंक्वायरर में रिपोर्टर था जिसकी 1995 में मौत हो गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 1997 में हेडली को हेरोइन तस्करी के मामले में गिलानी नाम से 15 महीने कैद की सजा हुई थी.

Advertisement
Advertisement