scorecardresearch
 

संप्रग शासन में ‘काला सोना घोटाला’: भाजपा

भाजपा ने संप्रग सरकार पर ‘‘काला सोना घोटाले’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि 2006 और 2009 के बीच इसकी बदौलत 75000 करोड़ रूपए से अधिक की लूट की गई.

Advertisement
X

भाजपा ने संप्रग सरकार पर ‘‘काला सोना घोटाले’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि 2006 और 2009 के बीच इसकी बदौलत 75000 करोड़ रूपए से अधिक की लूट की गई.

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने संवाददाताओं को 2006 से 2009 की अवधि में कोयला ब्लाक के आवंटन की सूची जारी की. उन्होंने कहा कि 2006 में जब आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक विधेयक पेश किया गया उस समय कोयला ब्लाकों का बड़े पैमाने पर आवंटन किया गया.

उन्होंने कहा कि विधेयक पेश करने पर जबकि होना यह चाहिए था कि सरकार को कोयला आवंटनों पर रोक लगा देनी चाहिए थी लेकिन इसकी बजाय उसने उन्मत गति से उन ब्लाकों का आवंटन शुरू कर दिया. इससे 2006 से 2009 के बीच इन आवंटनों में प्रतिवर्ष 20 से 22 प्रतिशत की वृद्धि होती गई.

Advertisement

जावेडकर ने कहा कि यह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले जैसा था. उन्होंने कहा कि इस ‘काला सोना घोटाले’ में 51 लाख करोड़ रूपए मूल्य के कोयला भंडार ‘मुफ्त’ में आवंटित कर दिए गए. उन्होंने कहा, दिलचस्प बात यह है कि उस दौरान प्रधानमंत्री स्वयं कोयला मंत्रालय देख रहे थे.

Advertisement
Advertisement