भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी 40 दिन की अपनी जनचेतना यात्रा के अंतिम दौर में राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं.यहीं से बीजेपी नेता केंद्र के खिलाफ शंखनाद की तैयारी में हैं.
आडवाणी के साथ पार्टी नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के अलावा राजग के संयोजक शरद यादव, आरपीआई नेता रामदास अठावले, अन्नाद्रमुक नेता एम थांबिदुरई, शिवसेना के अनंत गीते और अकाली दल नेता मंजीत सिंह भी पहुंचे.
विदेशों में जमा कालेधन की वापसी और कैश फॉर वोट घोटाले में अपने सहयोगियों को मिली जेल से भड़के आडवाणी 11 अक्टूबर को अपनी छठी यात्रा पर निकले थे.
अब आडवाणी डंके की चोट पर कह रहे हैं कि ये उनकी अबतक की सबसे सफल यात्रा है. हांलाकि उनकी ये यात्रा उन रास्तों से नहीं गुजरी जिनपर चल कर आडवाणी यहां तक पहुंचे हैं. अबतक मनमोहन पर निशाना साध रहे आडवाणी ने सोनिया की चुप्पी पर भी सवाल खड़े कर दिए.