पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह और राजनाथ सिंह के विचारों का समर्थन करते हुए अभिनेता एवं भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं.
पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने कहा, ‘इस विषय पर कोई दो राय नहीं हो सकती है. आडवाणीजी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं.’
दो दिन पहले जसवंत सिंह ने दावा किया था कि देश मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है और भाजपा में नेतृत्व के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है. लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सबकी पसंद हैं. पिछले सप्ताह राजनाथ सिंह ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किये थे.
सिन्हा ने कहा, ‘आडवाणीजी अनुभवी, परिपक्व और लोगों के बीच साफ छवि वाले नेता हैं.’ उन्होंने कहा कि भाजपा में हालांकि सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, यशवंत सिन्हा जैसे प्रधानमंत्री पद के कई उम्मीदवार हैं, लेकिन अभी आडवाणीजी सबसे उपयुक्त हैं. उम्र इस विषय पर कोई समस्या नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘84 वर्ष की आयु में भी उनमें अन्य नेताओं से अधिक ऊर्जा है.’