केरल के तिरुवनंतपुरम में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां 84 साल की एक महिला के साथ उसके आवास पर कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि यह महिला कोल्लम जिले के चावरा में अपने मकान में अकेली रहती थी. उसके पड़ोसियों ने कल उसे घर पर बेहोश पाया और अस्पताल ले गए. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि महिला की अस्पताल में मौत हो गई.
शव के पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उससे छेड़छाड़ की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.