scorecardresearch
 

महिला बैंकर से छेड़छाड़, पांच नौसैनिक गिरफ्तार

एक युवा महिला बैंकर से छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय नौसेना के पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उपनगरीय खार इलाके के एक पब में महिला से छेड़छाड़ के बाद आरोपी नौसैनिकों ने उनके पति पर हमला भी किया.

Advertisement
X

एक युवा महिला बैंकर से छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय नौसेना के पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उपनगरीय खार इलाके के एक पब में महिला से छेड़छाड़ के बाद आरोपी नौसैनिकों ने उनके पति पर हमला भी किया.

पुलिस ने आज बताया कि कल तड़के उपनगरीय बोरिवली इलाके से महेश्वर महेंद्र सिंह (26), आशीष जयकिशन (29), तीर्थनाथ दिलपानाथ (25), शाम भंडारे (29) और चंदन मिश्रा (26) नाम के नौसैनिकों को गिरफ्तार किया गया. खार पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी भारतीय नौसेना में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी हैं और नेवल डॉकयार्ड के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में तैनात हैं. आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने, दंगा करने, छेड़छाड़ करने और गलत तरीके से बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 29 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी ने महिला पर अभद्र टिप्पणी की जिसकी वजह से आरोपियों और महिला के पति के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. आरोपियों ने पीड़िता के पति को धक्का दे दिया और महिला से छेड़छाड़ की. इस बीच पब के बाउंसरों ने मामले में दखल दिया और आरोपियों को पब से बाहर कर दिया.

Advertisement

गुस्साए आरोपी पब के बंद होने तक बाहर इंतजार कर रहे थे. पीड़िता जब बोरीवली की तरफ ऑटोरिक्शा से जाने लगी तो उन्होंने उनका पीछा शुरू कर दिया. इससे घबराई पीड़िता ने मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया. पुलिस ने पीड़िता से कहा कि वह ऑटोरिक्शा ड्राइवर से कहे कि गाड़ी कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने की तरफ लाए. ऐसा करके पुलिस ने जाल बुना और बोरीवली फ्लाईओवर के नीचे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों को हिरासत में लेकर पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. पब के खार पुलिस थाना क्षेत्र में होने के कारण कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने मामले को खार थाने के हवाले कर दिया.

Advertisement
Advertisement