scorecardresearch
 

08 अप्रैल, 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

10:01PM बीजेपी को MNS के समर्थन की जानकारी नहीं: राजनाथ सिंह
पुणे में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, 'बीजेपी को एमएनएस के समर्थन की जानकारी नहीं. महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन शिवसेना के साथ है.'

09:05PM यूपी सरकार ने अमित शाह के बयान को बदलाः बीजेपी
अमित शाह के विवादित बयान पर चुनाव आयोग को बीजेपी ने जवाब भेजा है. पार्टी ने कहा, यूपी सरकार ने बयान को लेकर सीडी में बदलाव किया. बयान से कई शब्दों को हटाया गया. स्थानीय प्रशासन ने किया बदलाव. बदले का मतलब बदलाव था.

06:36PM EC में पश्चिम बंगाल सरकार की अर्जी खारिज
चुनाव आयोग में पश्चिम बंगाल सरकार की अर्जी खारिज. चुनाव आयोग ने कहा, फौरन अफसरों का तबादला हो. कल सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट दी जाए. ममता बनर्जी ने तबादले से किया था इनकार. चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने दी थी अर्जी.

Advertisement

05:35PM अमित शाह का बीजेपी का यूपी प्रभारी होना दुर्भाग्यपूर्णः मुलायम
मुलायम सिंह यादव का अमित शाह पर निशाना. मुलायम ने कहा, 'अमित शाह का बीजेपी का यूपी प्रभारी होना दुर्भाग्यपूर्ण. ये लोकतंत्र का नाश कर देगा.'

04:48PM मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिएः अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद पर हुए हमले के बाद कहा कि ये सभी सिस्टम के सताए हुए लोग हैं. हमारी लड़ाई सिस्टम के खिलाफ है. मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए. मेरी सुरक्षा भगवान करते हैं और जब तक भगवान चाहते हैं मैं सुरक्षित हूं.

04:33PM वाराणसी से अजय राय होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी
वाराणसी से अजय राय होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी. वाराणसी से नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं चुनाव.

04:00 PM केजरीवाल ने ऑटो वालों से किया वादा पूरा नहीं किया: लाली प्रसाद
केजरीवाल को थप्‍पड़ मारने वाले ऑटोवाले लाली प्रसाद ने कहा, केजरीवाल ने ऑटो वालों से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया. लाली प्रसाद ने कहा कि दिल्‍ली में ऑटो वालों की स्थिति ठीक नहीं है.

03:38 PM तबादले के मामले में ममता सरकार ने EC से मांगी मोहलत
अधिकारियों के तबादले को लेकर चुनाव आयोग को चुनौती के बाद ममता सरकार का रुख नरम होता दिख रहा है. प. बंगाल सरकार ने मामले में तबादले के लिए EC से मोहलत मांगी है.

Advertisement

03:05 PM छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत, 20 घायल
छत्तीसगढ़: अंबिकापुर के पास सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत, 20 घायल.

02: 44 PM हमले के बाद राजघाट पर मौन बैठे अरविंद केजरीवाल
हमले के बाद राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल. मनीष सिसोदिया ने समर्थकों से राजघाट पहुंचने की अपील की. राजघाट पर केजरीवाल समर्थकों के साथ मौन मुद्रा में बैठ गए हैं.

02:32 PM मनीष सिसोदिया ने AAP समर्थकों से राजघाट आने की अपील की
केजरीवाल को ऑटोवाले द्वारा थप्‍पड़ मारने के बाद 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने समर्थकों से राजघाट आने की अपील की है. इससे पूर्व पार्टी नेता आशुतोष ने थप्‍पड़ कांड को साजिश करार दिया है. 

02:20 PM मोदी सत्ता में आए तो देश बंट जाएगा: मदनी
जमियत उलेमा-ए-हिन्‍द के अध्‍यक्ष मौ. अरशद मदनी ने दिया विवादास्‍पद बयान, कहा- मोदी सत्ता में आए तो देश बंट जाएगा. 

02:13 PM केजरीवाल को साजिश के तहत थप्‍पड़ मारा गया: आशुतोष
आप नेता आशुतोष का कहना है कि केजरीवाल को साजिश के तहत थप्‍पड़ मारा गया है. नफरत की विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल ने कहा कि केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया है. पुलिस ने आरोपी ऑटोवाले को हिरासत में ले लिया है. 

1:25 PM दिल्‍ली: ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को थप्‍पड़ मारा
दिल्‍ली: ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को थप्‍पड़ मारा. दिल्‍ली के किराड़ी इलाके में रोड शो के दौरान मारा थप्‍पड़. माला पहनाने के बहाने मारा थप्‍पड़.

Advertisement

12:27 PM AAP ने वडोदरा से सुनील दिगम्‍बर कुलकर्णी को बनाया उम्‍मीदवार
AAP ने वडोदरा से सुनील दिगम्‍बर कुलकर्णी को बनाया उम्‍मीदवार. वडोदरा के चुनावी समर में बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी तो कांग्रेस की ओर से मधुसूदन मिस्‍त्री हैं प्रत्‍याशी.

12:20 PM प. बंगाल : तबादले को लेकर मुख्‍य सचिव ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
प बंगाल: चुनाव आयोग को मुख्‍य सचिव ने लिखी चिट्ठी. कहा- तबादले से बिगड़ेगी कानून व्‍यवस्‍था. 

11:45 AM यूपी सरकार ने दंगा आरोपियों की जमानत रद्द करने को HC में दी अर्जी
यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अर्जी दी. मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग. 

11:20 AM BJP से नाता तोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अशोक प्रधान
समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अशोक प्रधान. 4 बार बीजेपी से सांसद रह चुके हैं प्रधान.

09:35 AM कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़, दो जवान शहीद
जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर व दो जवान शहीद. मुठभेड़ जारी.

7:50 AM किरण सिंह ने जेडीयू से तोड़ा नाता, बीजेपी का साथ देंगी
बिहार: चुनाव से पहले जेडीयू को एक बड़ा झटका लगा है. जेडीयू की प्रदेश महासचिव किरण सिंह ने पार्टी छोड़ दिया है और बीजेपी का साथ देने का फैसला लिया है.

Advertisement

07:00 AM सामना ने अपने संपादकीय में AAP का श्राद्ध करने की सलाह दी
सामना ने अपने सम्पादकीय में आम आदमी पार्टी का श्राद्ध और कांग्रेस का पिंडदान करने की सलाह दी. शिवसेना के इस मुखपत्र में दोनों ही पार्टियों की खिल्‍ली उड़ाई गई है.

06:45 AM आज कर्नाटक में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी
आज कर्नाटक में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी. मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर और मुरैना में रैली को संबोधित करेंगी मायावती. 

06:30 AM बिहार: औरंगाबाद में नक्‍सली हमला, 3 जवान शहीद
बिहार: औरंगाबाद में नक्‍सली हमला, सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद, 8 घायल. सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण जवान की मौत.

12:07AM मुजफ्फरनगरः सपा उम्मीदवार की सभा में भिड़े पार्टी कार्यकर्ता
मुजफ्फरनगर के बुधाना में सपा उम्मीदवार की सभा में भिड़े पार्टी कार्यकर्ता. सपा कार्यकर्ताओं में चली गोलियां. 6 लोग घायल.

12:06AM ईवीएम को लेकर कांग्रेस ने की EC से शिकायत
ईवीएम को लेकर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत. कांग्रेस ने शिकायत में कहा कि असम ओडिशा की ईवीएम में गड़बड़ी की गई है. कांग्रेस के लिए वोट बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जा रहा है.

Advertisement
Advertisement