scorecardresearch
 

18 से 19 साल के मतदाताओं में सात गुना इजाफा

चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूचियों को सुधारने के लिए साल 2011 में छेड़ी गई खास मुहिम के उल्लेखनीय नतीजे आए हैं. मतदाता सूचियों के हाल ही में हुए अंतिम प्रकाशन के मुताबिक युवा वर्ग के मतदाताओं में वोट डालने के लिए जबरदस्त उत्साह जागा है. इसके चलते 18-19 साल के नए मतदाताओं की तादाद में पिछले साल की तुलना में ही सात गुना इजाफा दर्ज हुआ है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूचियों को सुधारने के लिए साल 2011 में छेड़ी गई खास मुहिम के उल्लेखनीय नतीजे आए हैं. मतदाता सूचियों के हाल ही में हुए अंतिम प्रकाशन के मुताबिक युवा वर्ग के मतदाताओं में वोट डालने के लिए जबरदस्त उत्साह जागा है. इसके चलते 18-19 साल के नए मतदाताओं की तादाद में पिछले साल की तुलना में ही सात गुना इजाफा दर्ज हुआ है. इसी तरह कुल नए मतदाताओं की तादाद भी 22 लाख 38 हजार की बढ़ोतरी के साथ 12 गुना ज्यादा आंकी गई है.

मध्यप्रदेश में पहली बार साल 2011 के दौरान मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में नाम जुड़वाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का इतिहास भी रच गया है.


इस सिलसिले में फार्म-6 की शक्ल में कुल 28 लाख दो हजार आवेदन वोटर-लिस्ट में जुड़वाने के लिये प्राप्त किए गए. इस तादाद में भी पिछले साल की तुलना में पांच गुना इजाफा दर्ज किया गया और यह वृद्धि मध्यप्रदेश में अब तक सर्वाधिक आंकी गई है. यहां तक कि साल 2008 के विधानसभा चुनाव वर्ष के दौरान भी मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए सिर्फ नौ लाख 63 हजार आवेदन ही प्राप्त हुए थे.

Advertisement

प्राप्त आवेदनों में विभिन्न तकनीकी कारणों से 8.99 प्रतिशत आवेदन खारिज किए गए. इसी तरह फार्म-7 की शक्ल में लिये गए आवेदनों के तहत तीन लाख 12 हजार नाम मतदाता सूचियों से हटाए गए. इसके अलावा फार्म-8 के बतौर प्राप्त आवेदनों में दो लाख 20 हजार मतदाताओं की प्रविष्टियां सुधारी गई.

Advertisement
Advertisement