बिजली, सड़क और खाद की समस्या तथा भ्रष्टाचार और कमजोर वर्गों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा नौ जनवरी को ‘जेल भरो’ आंदोलन के ऐलान के अगले ही दिन भाजपा ने भी जिला स्तर पर प्रदर्शन, रैलियां करने की घोषणा की है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने इस बारे में कहा कि लोकपाल विधेयक को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई घटिया राजनीति ने लोकतंत्र की हत्या की है. संसद के गलियारों से कांग्रेस उल्टे पैर भागी ओर अब जनता में पराक्रम दिखाने के लिए दुष्प्रचार कर रही है. कांग्रेस की इस असलियत को उजागर करने के लिए पार्टी जनता की अदालत में पहुंचेगी और जिला स्तर पर दस जनवरी को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
झा ने कहा कि लोकसभा में हारने और राज्यसभा में कांग्रेसनीत संप्रग के भागने ने कांग्रेस की रीति और नियत को बेनकाब कर दिया हे. तीन जनवरी से प्रदेश भर में शुरू हुए प्रदर्शन में दस जनवरी तक प्रदेश के सभी 55 संगठनात्मक जिलों में धरना, प्रदर्शन और यात्राओं के जरिए कांग्रेस की नियत का पर्दाफाश किया जाएगा और दस जनवरी को भोपाल में विरोध प्रदर्शन होगा.