scorecardresearch
 

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 60.53 फीसदी मतदान

बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत 37 जिलों के 54 प्रखंडों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 60.53 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चुनाव संबंधी हिंसा में शिवहर जिले में दो गुटों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

Advertisement
X

बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत 37 जिलों के 54 प्रखंडों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 60.53 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चुनाव संबंधी हिंसा में शिवहर जिले में दो गुटों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त जेके दत्ता ने बताया कि 12, 030 मतदान केंद्रों पर 60.53 फीसदी वोट पड़े. किशनगंज में सबसे अधिक 74 फीसदी और शेखपुरा में 51.5 फीसदी मतदान हुआ.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिवहर प्रखंड में रामपुर खुर्द गांव में एक मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों के बीच गोलीबारी में विनय सहनी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि भोजपुर जिले में चरपोखरी प्रखंड में अरुण सिन्हा नामक एक मतदानकर्मी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

शिवहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एमएस वकील अहमद ने बताया कि रामपुर खुर्द में मतदान के बाद हुई दो गुटों की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल सहनी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) राज्यवर्धन शर्मा ने बताया कि पिछले दो चरणों की तुलना में तीसरा चरण शांतिपूर्ण रहा. राज्य भर में विभिन्न स्थानों से 887 लोगों को हिंसा और उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि कुल 219 वाहन जब्त किये गये.

Advertisement

शर्मा ने बताया कि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में लोगों के पास से दो लाख 60 हजार से अधिक की राशि जब्त की गयी. वैशाली जिला अंतर्गत लालगंज प्रखंड में रीखर पंचायत में एक मतदान केंद्र पर असामाजिक तत्वों द्वारा मतपेटियां लूटने का प्रयास पुलिस ने विफल कर दिया.

घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसी जिले में लालगंज प्रखंड में एक मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने गड़बड़ी फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

राज्य में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत हुए मतदान में मुखिया के लिए 875, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 875, ग्राम पंचायत सदस्य के 11,877, ग्राम कचहरी पंच के 12,877, पंचायत समिति सदस्य के 1191 और जिला परिषद सदस्य के 123 पदों पर स्थानीय प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए वोट डाले गये.

प्रथम चरण और दूसरे चरण के पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार बढोतरी दर्ज की गयी. 20 अप्रैल को प्रथम चरण में 55 तथा दूसरे चरण में 58.8 फीसदी मत पड़े थे. दत्ता ने कहा कि इस बार 14 नक्सल प्रभावित प्रखंड में चुनाव थे, लेकिन माओवादियों की ओर से कोई हिंसक वारदात नहीं हुई.

Advertisement
Advertisement