scorecardresearch
 

झारखंड: तीसरे चरण में छिटपुट हिंसा के बीच 70 प्रतिशत मतदान

झारखंड में 33 वर्ष के बाद हो रहे पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में सोमवार को छिटपुट हिंसा के बीच लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
X

झारखंड में 33 वर्ष के बाद हो रहे पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में सोमवार को छिटपुट हिंसा के बीच लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त शंभू दत्त शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में सोमवार को छिटपुट हिंसा के बीच 69.62 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.

उन्होंने बताया कि गिरिडीह में मुखिया पद के एक प्रत्याशी को बम के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं चाईबासा में उग्रवादियों द्वारा गोलीबारी किये जाने की सूचना है.

शर्मा ने बताया कि सर्वाधित 77 प्रतिशत मतदान सराइकेला खरसांवा में रिकार्ड किया गया जबकि सबसे कम दुमका में 56.75 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. पश्चिमी सिंहभूम में तीन बजे के बाद तेजी से मतदान हुआ और वहां पांच बजे तक कुल 66.1 प्रतिशत मतदान हुआ.

महत्वपूर्ण बात यह रही कि सोमवार को नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील इलाकों में भी लोगों ने भारी मतदान किया.

Advertisement
Advertisement