झारखंड के खूंटी जिले में पांच नक्सलियों ने हथियार और गोला-बारूद के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
खूंटी के पुलिस अधीक्षक एम तमिलवानन ने बताया कि नक्सलियों ने उनके समक्ष आत्मसमर्पण कर उन्हें अपने हथियार और गोला-बारूद सौंपे.
उन्होंने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया नामक नक्सली संगठन के स्वयंभू एरिया कमांडर सुंदर पाहन उर्फ नागेश्वर उसका साथी अर्जुन सिंह ओर रोहित उरांव नरुआ तिर्की तथा रंजीत बोद्रा नामक तीन माओवादी भी शमिल है.
इन नक्सलियों ने पुलिस को चार देसी बंदूकें एक पिस्तौल, दो केन बम, बीस-बीस किलों की पांच आइईडी तथा अन्य विस्फोटक एंव उपकरण सौंपे.
पुलिस अधीक्षक तमिलवानन ने बताया कि राज्य में हुए इस पहले समर्पण में शामिल नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति का पूरा लाभ दिया जायेगा.