मुंबई के उपनगर पवई में 38 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आयी है. घटना शनिवार तड़के की है.
पुलिस ने बताया कि घर में झगड़ा होने के बाद महिला बाहर बैठी हुई थी तभी एक युवक ने कथित रूप से उसका पीछा कर बलात्कार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.