गाजा सिटी के दक्षिण में स्थित दीर अल बला शरणार्थी शिविर में सोमवार सुबह हुए संदिग्ध हमले में 33 फिलस्तीनी घायल हो गए.
फिलस्तीनी डाक्टरों ने बताया कि धमाका एक घर में हुआ जिसमें हमस के सशस्त्र प्रकोष्ठ का एक सदस्य रहता है. धमाके में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति भी हमले में घायल हुआ है.
गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाली हमस की सुरक्षा सेवा ने बताया कि घर पर इस्राइल की ओर बमबारी की गई लेकिन इस्राइल के सेना के प्रवक्ता ने औपचारिक रूप से इस हमले से इनकार किया है.
प्रवक्ता ने बताया कि इस्राइल ने कोई सैन्य अभियान नहीं किया. फिलस्तीनी द्वारा दक्षिणी सेडेरोट कस्बे पर राकेट दागने के बाद इस्राइली युद्धक विमानों ने रविवार तड़के दक्षिणी गाजा पट्टी स्थित सुरंगों पर हमला किया.
गौरतलब है कि सेडेरोट कस्बे पर राकेट से हुए हमले में विश्वविद्यालय की इमारत को नुकसान पहुंचा, हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.