इज़रायल की सेना के गाज़ा पट्टी में घुसने की खबर है. अभी तक वहां हवाई हमले ही हो रहे थे, लेकिन सीमा पर खड़ी इजरायली फौज अब अंदर घुस गई है. इजरायल के टैंक और सेना के जवान गाजा पट्टी इलाके में घुस गए हैं और अब तक इस हमले में हमास के कई लड़ाके मारे जा चुके हैं.