scorecardresearch
 

इजरायल गाजा के समीप पहुंचे सहायता जहाज को रोकेगा

मदद लेकर गाजा जा रहे एक जहाज का शनिवार तड़के घेराबंदी वाले फलस्तीनी क्षेत्र से महज चंद किलोमीटर दूर तीन इजरायली नौसैनिक नौकाओं ने पीछा किया.

Advertisement
X

मदद लेकर गाजा जा रहे एक जहाज का शनिवार तड़के घेराबंदी वाले फलस्तीनी क्षेत्र से महज चंद किलोमीटर दूर तीन इजरायली नौसैनिक नौकाओं ने पीछा किया.

फलस्तीन समर्थक एक कार्यकर्ता ने यह जानकारी दी है. अभी पिछले सप्ताह इजरायल ने जब एक सहायता जहाज को निशाना बनाया था तब दुनियाभर में उसकी किरकिरी हुई थी.

गाजापट्टी की घेराबंदी समाप्त करने के लिए इजरायल पर राजनयिक तरीके से दबाव बढ़ा दिया गया और यूरोप एवं मुस्लिम जगत में जोरदार प्रदर्शन हुआ.

फ्री गाजा मूवमेंट के ग्रेटा बर्लिन के अनुसार राचेल कोरि नामक यह जहाज जब गाजा तट से 56 किलोमीटर दूर था तब उसके पीछे दो युद्धक नौकाएं आ रही थीं. इसी बीच जहाज पर सवार लोगों ने कहा है कि यदि इजरायल उसपर कब्जा करने का प्रयास करेगा तो वे उसका विरोध नहीं करेंगे. उन्होंने जहाज को इजरायल बंदरगाह पर ले जाने की इस्राइल की अपील ठुकरा दी है.

Advertisement

इजरायली प्रधानमंत्री बेजामिन नेतान्याहू ने बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल से कहा था कि आयरलैंड के जहाज को गाजा नहीं पहुंचने दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement