लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मामला गरमा गया है. अब इस संबंध में गृह मंत्रालय की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है. राहुल गांधी से पूछा गया है कि आपकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर शिकायत की गई है, इस पर आप अपना रुख स्पष्ट करें और तथ्य सामने रखें. राहुल गांधी से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. साथ ही पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें.
1. स्वामी की शिकायत पर एक्शन में MHA, ब्रिटिश नागरिकता पर राहुल गांधी से मांगा जवाब
29 अप्रैल को नागरिकता निदेशक बीसी जोशी की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में राहुल गांधी से पूछा गया है कि एक कंपनी के दस्तावेज में आपकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इस पर आप सही तथ्य साझा करें.
2. बीजेपी में होगी सपना की सियासी एंट्री, नहीं थामा था कांग्रेस का हाथ
सपना चौधरी आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगी. खबर को बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कंफर्म किया है. अब इंतजार इस बात का है कि बीजेपी सपना चौधरी को कहां से चुनावी टिकट देती है.
3. क्या मोदी और शाह ने तोड़ी आचार संहिता? आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
सिल्चर से सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी देकर कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करती है.
4. बलात्कारी नारायण साईं की सजा पर फैसला आज, 2 बहनों से रेप का दोषी
पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और मौके से मिले सबूतों के आधार पर नारायम साईं और आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया था. नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का ये केस करीब 11 साल पुराना है.
5. पश्चिम बंगाल: ज्यादा हिंसा, ज्यादा वोटिंग के क्या हैं सियासी मायने
चौथे चरण में भी पश्चिम बंगाल के 76.66 वोटरों ने अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान किया. अब तक हुए चुनाव में राज्य में 80 फीसदी के करीब औसत वोटिंग हो चुकी है. चारों ही चरण में सूबे के विभिन्न इलाकों से हिंसा की घटनाएं भी देखने को मिलीं.