scorecardresearch
 

News Wrap: श्रीलंका धमाकों में मृतकों का आंकड़ा 200 पार, पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

श्रीलंका में रविवार को सिलसिलेवार तरीके से 8 जगहों पर हुए धमाकों में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के मुताब‍ि‍क मरने वालों को आंकड़ा 207 पहुंच चुका है.वहीं, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों को लेकर फिर से फंस सकते हैं. बिहार के कटिहार में दिए गए बयानों के बाद सिद्धू अब मुस्लिम समर्थन के लिए 'अल्लाह हू अकबर' कहकर घिर गए हैं. पढ़ें रविवार शाम की ऐसी ही 5 बड़ी खबरें..

Advertisement
X
श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट
श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट

श्रीलंका में रविवार की सुबह बेहद दर्दनाक रही. जहां 8 जगहों पर हुए धमाके में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के मुताब‍ि‍क मरने वालों को आंकड़ा 207 पहुंच चुका है. वहीं, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों को लेकर फिर से फंस सकते हैं. बिहार के कटिहार में दिए गए बयानों के बाद सिद्धू अब मुस्लिम समर्थन के लिए 'अल्लाह हू अकबर' कहकर घिर गए हैं.रविवार शाम की ऐसी ही 5 बड़ी खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर करें क्लिक..

1.  श्रीलंका धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार, अब तक 7 की ग‍िरफ्तारी

कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर के दौरान 8 बम धमाके हुए हैं. धमाका तीन चर्च और 4 होटल में हुआ है. घटना में मरने वाला का आंकड़ा बढ़कर 207 पहुंच चुका है और 450 से ज्यादा घायल हैं.

Advertisement

2. छत्तीसगढ़ में 'अल्लाह हू अकबर' कहकर फंसे सिद्धू , राज्य के सिख संगठन ने लिखा पत्र

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों को लेकर फिर फंस सकते हैं. बिहार के कटिहार में दिए गए बयानों के बाद सिद्धू अब मुस्लिम समर्थन के लिए 'अल्लाह हू अकबर' कहकर घिर गए हैं. छत्तीसगढ़ सिख संगठन के प्रमुख अमरजीत सिंह ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोला है.

3. 10 दिन पहले श्रीलंका पुलिस प्रमुख ने किया था अलर्ट, चर्च समेत भारतीय दूतावास था निशाने पर

श्रीलंका में 8 अलग-अलग धमाकों में के पीछे एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है. धमाके से 10 दिन पहले यानी 11 अप्रैल को श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुथ जयसुंदर ने देश के प्रमुख चर्चों पर हमले को लेकर एक अलर्ट जारी किया था. पुलिस प्रमुख ने ये अलर्ट शीर्ष अधिकारियों को भेजा था.

4. वाजपेयी सरकार जैसा होगा NDA का हाल, राहुल गांधी होंगे अगले प्रधानमंत्री: आनंद शर्मा

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा ने रविवार को कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हैं तो राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार का वही हाल होगा जो 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का हुआ था.

Advertisement

5. कमलनाथ बोले- कांग्रेस चुनाव में अच्छा करेगी, लेकिन बहुमत मिलता नहीं दिख रहा

लोकसभा चुनाव में त्रिशंकु परिणाम आने का अनुमान लगाते हुए मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन कांग्रेस को अपने दम पर बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इसलिए नई सरकार के लिए चुनाव के बाद गठबंधन जरूरी है.

Advertisement
Advertisement