scorecardresearch
 

बदायूं: मकान में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बदायूं शहर के कुबूलपुरा मोहल्ले में रविवार को एक मकान में पटाखों के कारण गैस सिलिंडर में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बदायूं शहर के कुबूलपुरा मोहल्ले में रविवार को एक मकान में पटाखों के कारण गैस सिलिंडर में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये.

उप जिलाधिकारी सदर रजनीश चंद्र ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कुबूलपुरा मुहल्ले में पूर्वाहन करीब 11 बजे रईस आतशबाज के घर में पटाखों में विस्फोट के बाद वहां रखे गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया.

उन्होंने बताया कि इस भीषण हादसे में रईस का मकान ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में दबकर वसीम मिर्जा (58), उनके पुत्र असीम (32) तथा बेटी हुमा (22) की मौत हो गयी. इसके अलावा फिरोज रेहान, शबनम, नाजिया तथा मुन्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये.

चंद्र ने बताया कि मुन्नी को छोड़कर बाकी घायलों को नाजुक हालत के चलते बरेली रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर बचाव कार्य जारी है.

Advertisement
Advertisement