वित्त मंत्रालय के 2जी नोट पर एक नया बवाल खड़ा हो गया है. प्रणब मुखर्जी की एक नई चिट्ठी ने ये बवाल खड़ा किया है. 26 सितंबर को प्रणब ने मनमोहन को ये चिठ्ठी लिखी थी.
न्यूयॉर्क में पीएम से मुलाकात के बाद ये सफाई दी गई थी. इस चिट्ठी में पीएमओ को पूरे विवाद के लिए जिम्मेदार बताया गया है. प्रणब ने चिट्ठी में लिखा है कि पीएमओ के दबाव में चिदंबरम को दोषी ठहराने वाला नोट लिखा गया था.
प्रणब ने लिखा है कि डीईए ऐसा नोट भेजने के पक्ष में नही था पीएमओ की ज्वाइंट सैक्रेटरी ने बार-बार फोन करके नोट मांगा. अगर औपचारिक नोट ना मांगा गया होता तो ये मामला आरटीआई के तहत ना आता. कैबिनेट सैक्रटरी, पीएमओ की मंजूरी से डीओटी ने बनाया था वो नोट. नोट में कैबिनेट सैक्रिट्रेट ने कई जगह फेर बदल किया और कई नए पैराग्राफ जोड़े.