कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने वित्त मंत्रालय की ओर से 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए नोट के मामले को तवज्जो नहीं देते हुए कहा है कि इस कागजात में कुछ भी चिंताजनक नहीं है.
खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं नोट देख चुका हूं. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे लेकर चिंता जताई जाए. यह नोट निचले स्तर के अधिकारियों की ओर से तैयार किया गया एक सारांश भर था.’ उन्होंने कहा, ‘लोग इस सारांश को लेकर अपने विचार दे रहे हैं. जब इस मामले पर चर्चा की जाएगी तो इन विचारों पर भी गौर किया जाएगा. यह मामला इतना भी बड़ा नहीं है जितना मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है.’
स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले पर वित्त मंत्रालय की ओर से इसी साल 15 मार्च का एक नोट तैयार किया गया था. इसमें कहा गया था कि तत्कालीन वित्त मंत्री (अब गृह मंत्री) पी. चिदंबरम चाहते तो 2 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी रोक सकते थे. यह नोट प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया था. इस मामले के सामने आने के बाद से विपक्ष चिदंबरम के इस्तीफे की मांग कर रहा है.