scorecardresearch
 

2जी: जेपीसी ने वित्त मंत्रालय से पीएमओ को भेजा गया पत्र मांगा

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर उस नोट (पत्र) की मांग की है जिसमें कहा गया है कि अगर तत्कालीन वित्त मंत्री ने जोर दिया होता तो 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होती.

Advertisement
X

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर उस नोट (पत्र) की मांग की है जिसमें कहा गया है कि अगर तत्कालीन वित्त मंत्री ने जोर दिया होता तो 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होती.

जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा कि उन्होंने इस बारे में वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है क्योंकि उन्हें लगता है कि 27 और 28 सितंबर को समिति की अगली बैठक में सदस्य इसकी मांग करेंगे. चाको ने कहा, ‘हम इस नोट पर संज्ञान लेना चाहते हैं.’

इस नोट में कहा गया है कि अगर तत्कालीन वित्त मंत्री ने जोर दिया होता तो 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होती. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र की खबर सामने आने के बाद उन्होंने इसके बारे में पूछताछ की कि क्या यह जेपीसी सचिवालय में उपलब्ध है. चाको ने कहा कि उन्हें बताया गया कि यह दस्तावेज सचिवालय में पेश नहीं किया गया है.

उन्होंने इस सवाल को कोई जवाब नहीं दिया कि क्या चिदंबरम को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. सूत्रों ने हालांकि इशारा किया कि समिति पहले ही 1998 के बाद सभी पूर्व वित्त मंत्रियों और वित्त सचिवों को बुलाने के निर्णय की घोषणा की चुकी है. उन्होंने कहा कि इस क्रम में चिदंबरम की बारी भी आयेगी.

Advertisement
Advertisement