बिहार के भागलपुर जिले में स्थित कहलगांव के राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयले को रैक से उतारने के दौरान 25 मजदूर घायल हो गये, जिसमें दो की हालत अत्यंत गंभीर है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएचपी एरिया में कोयले लदे रेल के रैक को खाली करने के दौरान हुए हादसे में 25 मजदूर घायल हो गये हैं. कोयला अनलोडिंग के दौरान ही 20 डब्बों वाली मालगाड़ी को चालू कर दिया गया, जिससे कई लोगों के ऊपर कोयला गिर गया.
उन्होंने बताया कि घायलों में सभी ठेका मजदूर हैं और उन्हें एनटीपीसी में भर्ती कराया गया है. दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.