scorecardresearch
 

मुंगेर एसपी की गिरफ्तारी का वारंट जारी

पटना उच्च न्यायालय ने मुंगेर जिले में 2008 में हत्या की नीयत से अपहरण के एक मामले में अदालत के समक्ष गवाही के लिए उपस्थित न होने पर स्थानीय पुलिस अधीक्षक पी कन्नन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.

Advertisement
X

पटना उच्च न्यायालय ने मुंगेर जिले में 2008 में हत्या की नीयत से अपहरण के एक मामले में अदालत के समक्ष गवाही के लिए उपस्थित न होने पर स्थानीय पुलिस अधीक्षक पी कन्नन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा के कार्यालय में शनिवार को पहुंचा.

स्थानीय अदालत ने मुंगेर के डीआइजी को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. विकास तांती विरुद्ध बिहार राज्य मामले में अदालत ने बीते छह जुलाई को पुलिस अधीक्षक को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने को कहा था. इसका उल्लंघन करने पर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 10 अगस्त को उच्च न्यायालय के आदेश का पत्र स्थानीय अदालत के नाम जारी हुआ है जिसमें मुंगेर पुलिस अधीक्षक पी कन्नन को गिरफ्तार करने को कहा गया है. अदालत ने इस मामले में 24 अगस्त को अगली सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement