बिहार के गया जिले में रविवार देर रात अपराधियों ने ठेके के विवाद में दो ट्रकों को फूंक दिया और उनके ड्राइवरों के साथ मारपीट की.
पुलिस के अनुसार, खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गौहरपुर गांव में बालूघाट के ठेके को लेकर दो गुटों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर देर रात बालूघाट पर अपराधियों ने धावा बोल दिया और वहां खड़े दो ट्रकों में आग लगा दी और तीन ट्रक ड्राइवरों की जमकर पिटाई की.
पुलिस के अनुसार अपराधियों की संख्या छह थी और उन्होंने गोलीबारी भी की.
इधर, गया के सहायक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सफीउल हक ने सोमवार को बताया कि इस आगजनी में दोनों ट्रक पूरी तरह जल गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.