scorecardresearch
 

25 मार्च 2013: पढ़ें किन खबरों पर होगी नजर

2002 के हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान ख़ान आज मुंबई की एक सत्र अदालत में पेश हो सकते हैं. इसके अलावा आज किन खबरों पर रहेगी नजर आप भी पढ़ें...

Advertisement
X

2002 के हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान ख़ान आज मुंबई की एक सत्र अदालत में पेश हो सकते हैं. इसके अलावा आज किन खबरों पर रहेगी नजर आप भी पढ़ें...

1- हिट एंड रन मामले में सलमान की पेशी
2002 के हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान ख़ान आज मुंबई की एक सत्र अदालत में पेश हो सकते हैं. मजिस्ट्रेट की अदालत से मामले के स्थानांतरण के बाद ये मामला पहली बार सत्र अदालत के सामने आया है. मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेता पर गैर इरादतन हत्या का मामला पाया. सलमान के खिलाफ अभियोजन के मामले के साथ ही अदालत मजिस्ट्रेट के फैसले के खिलाफ उनकी अपील पर भी सुनवाई करेगी.

2- रायबरेली में सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगी. रायबरेली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा सोनिया कई परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगी, जिसमे एफएम रेडियो और गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल शामिल है.

Advertisement

3- डीएमके के कार्यकारी समिति की अहम बैठक
आज डीएमके के कार्यकारी समिति की अहम बैठक है. बैठक में यूपीए से समर्थन वापसी के बाद पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. कांग्रेस के बगैर चुनावों में डीएमके कैसे चुनाव लड़ेगी, बैठक में इसपर भी बात होगी. मीटिंग की अगुवाई पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि करेंगे.

4- केजरीवाल के अनशन का तीसरा दिन
बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल का अनशन जारी है. छुट्टी का दिन होने की वजह से रविवार को भारी तादाद में लोग अनशन में जुटे. केजरीवाल समर्थकों ने बिजली बिल नहीं देने के लिए हस्ताक्षर अभियान में 36 हजार 743 लोगों के शामिल होने का दावा किया है. आज केजरीवाल दोपहर में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ज्ञापन भी सौंप सकते हैं.

Advertisement
Advertisement