scorecardresearch
 

23 जुलाई 2011: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
चिदंबरम और रहमान मलिक
चिदंबरम और रहमान मलिक

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:00 PM: गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने भूटान की राजधानी थिंपू में अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से मुलाकात की. पी चिदंबरम से मुलाकात के बाद मलिक ने कहा कि बातचीत सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में हुयी. उन्होंने कहा कि आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की गयी.
10:20 PM: आंध्रप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन. मनोहर ने तेलंगाना के 101 विधायकों के इस्तीफे को खारिज किया.
8:20 PM: चेन्‍नई में डीएमके की बैठक, अड़ागिरी और स्‍टालिन में उत्तराधिकार के मसले पर हुई बहस.
7:17 PM:
मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या 23 पहुंची.
7:15 PM: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने कहा, भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
7:10 PM: लॉर्डस टेस्‍ट: 34 रन बनाकर आउट हुए सचिन तेंदुलकर.
6:20 PM: वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिन्टन नरीमन नये सोलिसिटर जनरल होंगे: सूत्र
5:30 PM: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह को न्यायालय ने तलब किया.
5:20 PM: ग्रेटर नोएडा: कासना गांव में किसानों ने किया जमकर हंगामा, अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे अधिकारी.
4:50 PM: दिल्ली पुलिस ने सुहैल हिन्दुस्तानी के परिजनों से पुछताछ की.
4:30 PM: नोएडा: नोएडा एक्‍सटेंशन के निवेशकों ने किया मार्च, मार्च के कारण लगा जाम.
3:20 PM: मुझे सिर्फ उच्चतम न्यायालय से उम्मीद: हेगड़े
2:50 PM: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
2:20 PM: बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा के लिये आज कड़ी सुरक्षा के बीच 2,076 श्रद्धालुओं के साथ 24वां जत्था रवाना हो गया.
1:48 PM: कानपुर: ग्रामीण बिल्हौर इलाके में कक्षा नौ की एक छात्रा की लाश पंखे से लटकी हुई मिली.
1:16 PM: जयपुर मेट्रो परियोजना में दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत.
12:50 PM: कश्‍मीर के राजवार में 3 आतंकियों को सेना ने घेरा, दोनों ओर गोलीबारी.
12:15 PM: नोएडा एक्‍सटेंशन के किसानों से बात की जाएगी: अथॉरिटी चेयरमैन
11:35 AM: दिल्‍ली में बाइकर्स गैंग के हुड़दंग पर होगी कारवाई: ज्‍वाइंट सीपी
10:51 AM: भारत रत्‍न के लिए खेल मंत्रालय के सुझावों को मानेगा गृह मंत्रालय.
10:15 AM: पाकिस्तान में पश्तो कवि की मजार पर आतंकी हमला.
09:58 AM: टाइम पत्रिका ने विश्व की 10 पत्नियों में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को भी रखा.
09:35 AM:
ओबामा की हरी झंडी समलैंगिक कर सकेंगे सेना में काम.
09:00 AM: गोलीबारी मामले में गिरफ्तार संदिग्ध नार्वे का रहने वाला: नार्वे के एक मंत्री.

Advertisement

08:25 AM: दलाई लामा ने चीनी नेताओं की आलोचनाओं को बताया बचकाना.

08:20 AM: सॉलीसीटर जनरल के पद के लिये एएसजी पाराशरन प्रबल दावेदार.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें

07:45 AM: अगले हफ्ते सार्वजनिक किया जाएगा भूमि अधिग्रहण विधेयक का मसौदा.

07:10 AM: बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालाकृष्ण की डिग्री फर्जी: कुलसचिव

07:05 AM: तेलंगाना बंद: एहतियात के तौर पर 638 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया.

07:00 AM: पांच और छह अगस्त को जम्‍मू और कश्‍मीर के 4.5 लाख कर्मचारी करेंगे हड़ताल.

Advertisement
Advertisement