गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से मुलाकात की और कहा कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद शांति और सुरक्षा के लिये सबसे गंभीर चुनौती बना हुआ है.
चिदंबरम और मलिक ने दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों की बैठक से इतर मुलाकात की. पिछले वर्ष इस्लामाबाद में एक क्षेत्रीय बैठक से इतर उनकी मुलाकात की बाद दूसरी बार दोनों की आमने..सामने मुलाकात है. मलिक ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी थी और काफी सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में हुई.
मलिक ने कहा कि परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई. मलिक ने कल चिदंबरम को अपना बड़ा भाई बताया था.
इससे पहले दक्षेस की बैठक में चिदंबरम ने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा के लिये आतंकवाद सबसे गंभीर वर्तमान चुनौती बना हुआ है और क्षेत्र में सामाजिक..आर्थिक विकास में यह सबसे बड़ी बाधा है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने यहां चिदंबरम से मुलाकात की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय नेता के साथ कुछ मुद्दों पर विचार..विमर्श किया जाना है.
उन्होंने कहा कि चूंकि हम यहां हैं तो क्यों नहीं मिलेंगे? हम मिल सकते हैं. मलिक और चिदंबरम दोनों ने कल एक ही ड्रक एयर के विमान से दिल्ली से पारो :भूटान की राजधानी से 56 किलोमीटर दूर: की यात्रा की थी.
मलिक ने कहा कि विमान में चिदंबरम के साथ संक्षिप्त वार्ता के दौरान उन्होंने उनसे कहा था कि भारत को किसी भी मुद्दे पर कोई भी सहयोग करने में पाकिस्तान को काफी खुशी होगी.