राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की दो पत्रिकाओं ऑर्गनाइजर और पाञ्चजन्य ने लव जेहाद के विवादित मुद्दे को अपनी कवर स्टोरी बनाया है. ऑर्गनाइजर में स्टोरी को लव जेहाद ''रिएलिटी ओर रेहटोरिक'' के नाम से छापा गया है. पाञ्चजन्य में इस स्टोरी को प्यार ''अंधा या धंधा'' का नाम दिया गया है. पत्रिका ने 'लव एवर, लव जेहाद नेवर' का नारा दिया है. वहीं यह सवाल भी पूछा है कि लव अंधा या धंधा.
ऑर्गनाइजर ने अपने कवर पेज पर रांची लव जेहाद की पीड़िता तारा शाहदेव की फोटो छापी है. पाञ्चजन्य ने एक पुरुष मॉडल को परंपरागत अरबी काफिया पहने हुए दिखाया है.
गौरतलब है कि यूपी बीजेपी कार्य परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होने वाली थी. लेकिन बाद में इसे बैठक के एजेंडा से गिरा दिया गया. उसके बाद पहली बार है कि संघ के दो पत्रिकाओं ने इस मुद्दे को अपनी कवर स्टोरी बनाया है.
दोनों ही मैगजीन में मेरठ की एक हिंदू महिला के कथित अपहरण, गैंगरेप और इस्लाम में जबरन धर्म परिवर्तन के अलावा झारखंड की नेशनल स्तर की शूटर तारा शाहदेव के लव जेहाद की कहानी को कवर स्टोरी बनाया गया है.
यह पहला मौका जब लव जेहाद के मुद्दे पर अपने विचार रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने मुखपत्र का इस्तेमाल किया है. वैसे संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिष्द, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और धर्म जागरण मंच जैसे संगठन लगातार इस मुद्दे पर आवाज उठाते रहे हैं.