उत्तर प्रदेश और झारखंड में कुछ जगहों पर 'लव जेहाद' के मामले सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश में इसी तरह का मामला सामने आया है.
ताजा मामला प्रदेश के ग्वालियर शहर का है. अवाड़पुरा इलाके में रहने वाले एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर अस्पताल की नर्स से शादी कर ली. शादी के एक माह बाद जब महिला अपने ससुराल गई, तो उसे पता चला कि उसका पति हिंदू है. जिसे वह सनी कुशवाहा समझ रही थी, वह बाद में आदिल निकला.
युवक ने अपनी पत्नी से इस्लामी रीति-रिवाज के अनुसार फिर से निकाह किया और उसका धर्म परिवर्तन भी करा दिया. इसके बाद वह अपनी पत्नी को बात-बात पर मारने-पीटने लगा. बाद में मामला सुर्खियों में आया.