शहर की एक अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को दो दिन और सीबीआई की हिरासत में रहने का आदेश दिया है ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके. इससे पहले जांच एजेंसी ने कहा था कि राजा ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी भूमिका के बारे में कोई उपयोगी जानकारी नहीं दी है.
विशेष जज ओ पी सैनी ने पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चांदोलिया को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. एजेंसी ने कहा था कि उन्हें ज्यादा समय तक उसकी (सीबीआई की) हिरासत में रखे जाने की जरूरत नहीं है. राजा अब दस फरवरी तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे.
राजा, बेहुरा और चांदोलिया को सीबीआई ने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में कथित भूमिका के लिए दो फरवरी को गिरफ्तार किया था. सीवीसी के अनुमान के अनुसार, इस घोटाले से सरकार को 22,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. पांच दिन की सीबीआई हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद राजा, बेहुरा और चांदोलिया को विशेष जज के समक्ष पेश किया गया था.
तीनों को अदालत में पेश करने के बाद सीबीआई ने राजा को पूछताछ के लिए चार दिन और अपनी हिरासत में रखने की मांग की. एजेंसी ने कहा कि उन्होंने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी भूमिका के बारे में कोई उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी है.