2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में हिरासत में लिए गए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. पूछताछ के बाद कई और पूर्व अधिकारियों के नाम सामने आए हैं जिससे मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने राजा से उनके द्वारा किए गए कथित निवेश और उनके चेन्नई और कुछ अन्य शहरों की कंपनियों के साथ ‘कनेक्शन’ के बारे में पूछताछ की.
सीबीआई के अधिकारियों ने जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर भी पूर्व दूरसंचार मंत्री को घेरा और उनसे इन दस्तावेजों से जुड़े सवाल भी पूछे.
सूत्रांे ने कहा कि पूछताछ के दौरान कई और पूर्व अधिकारियों के नाम सामने आए हैं और इस मामले में जल्द कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. यह पूछे जाने पर कि ये गिरफ्तारियां कब तक होंगी, सूत्रों ने कहा कि अभी कुछ सूचनाओं पर काम किया जा रहा है और संभवत: आठ फरवरी तक और लोगों को हिरासत में लिया जाएगा.
राजा, उनके पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा से स्पेक्ट्रम नीति में बिल्कुल अंतिम समय पर किए गए बदलाव के बारे में भी पूछताछ की.
इस बीच, सीबीआई ने दूरसंचार विभाग (डॉट) के पूर्व उप महानिदेशक (एक्सेस कंट्रोल) ए के श्रीवास्तव से भी कई घंटे पूछताछ की है. साथ ही एजेंसी आर के गुप्ता तथा अन्य डॉट अधिकारियों के बारे में भी छानबीन कर रही है.