राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के इतिहास के अब तक के सबसे लंबे और विघटनकारी युद्धों में से एक इराक युद्ध के खत्म होने की घोषणा की और कहा कि उनके कार्यभार संभालने से पहले हुए समझौते के तहत साल के आखिरी तक देश से सारी अमेरिकी सेना हटा ली जाएंगी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
ओबामा के वक्तव्य से सारी अटकलों को विराम लग गया है कि क्या इराक में अमेरिकी सेना 2011 के बाद भी रहेंगी. उन्होंने कहा कि करीब नौ सालों के बाद इराक में अमेरिकी युद्ध पूरा होगा.
इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के साथ एक निजी वीडियो क्रांफेस के बाद संवाददाताओं को उन्होंने कहा कि फैसले पर दोनों नेताओं ने सहमति जताई है.