देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन....
9.08 PM: पाकिस्तान से रची जा रही थी नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश.
7.06 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलीं सोनिया गांधी. करीब आधे घंटे चली बातचीत.
5.53 PM: बिहारः 4 आरपीएफ जवान सुरक्षित, नक्सलियों की पकड़ से भागे.
5.50 PM: अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आर्य्स के पास ट्रेन हादसा. 3 मरे और 150 घायल.
5.13 PM: इशरत जहां केसः सीबीआई ने गुजरात हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की.
4.45 PM: डेविड वार्नर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जुर्माना. डेविड वार्नर शराब पीकर ने इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट को घूंसा मारा था.
4.41 PM: सर्वसम्मति से पास कराया जाएगा फूड सिक्योरिटी बिलः नारायण सामी
4.40 PM: नारायण सामी ने कहा, खाद्य सुरक्षा बिल संसद में रखा जाएगा.
3.25 PM: सीबीआई की स्वायत्तता पर GoM की बैठक खत्म. मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करने को लेकर हुई चर्चा. मामले पर अगली बैठक 24 जून को.
3.40 PM: सीबीआई की स्वायत्तता पर बैठक शुरू. बैठक में सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल मौजूद. नारयणसामी भी ले रहे हैं बैठक में हिस्सा.
3.37 PM: जमुई में रेल पर हुआ नक्सली हमला दुर्भाग्यपूर्ण: सी पी जोशी.
3.03 PM: सभी यात्री सुरक्षित हैं: विनय मित्तल
3.02 PM: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल ने बताया कि नक्सलियों ने ट्रेन को करीब 1 घंटे तक अपने कब्जे में रखा.
2.51 PM: जमुई के पास ट्रेन पर नक्सली हमला, 20 से ज्यादा लोग घायल
2.40 PM: नक्सली हमले को लेकर गृहमंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक. अधिकारियों से बात कर रहे हैं गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे.
2.20 PM: नक्सलियों ने यात्रियों से लूटपाट की. ट्रेन का ड्राइवर फरार. नक्सलियों ने आरपीएफ जवानों से हथियार छीने.
2.13 PM: जमुई के पास कुंदर हॉल्ट के पास हुआ हमला. करीब 200 नक्सलियों ने एक साथ किया हमला.
2.08 PM: बिहार के जमुई में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (13331) पर नक्सलियों की फायरिंग. दोपहर डेढ़ बजे की घटना.
1.45 PM: पाकिस्तानः बुग्ती हत्याकांड में परवेज मुशर्रफ गिरफ्तार. मुशर्रफ को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत. हिरासत के दौरान फार्म हाउस में ही रहेंगे.
1.40 PM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, खाद्य सुरक्षा बिल में संशोधन हो
1.03 PM: महत्व बिल है, संसद में चर्चा जरूरीः शरद यादव
1.02 PM: विपक्ष तैयार हो तो विशेष सत्र बुलाएंगेः पी चिदंबरम
1.01 PM: खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर विशेष सत्र बुलाने पर विचारः पी चिदंबरम
12.55 PM: जिया खान केसः सूरज पंचोली को 27 जून तक न्यायिक हिरासत.
12.29 PM: खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर अध्यादेश पर फैसला टला.
12.29 PM: नीतीश कुमार ने कहा, मोदी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे बीजेपी. सूत्रों के हवाले से खबर.
12.28 PM: सूत्रों के मानें तो नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि चुनाव प्रचार समिति को लेकर किया फैसला बीजेपी का अंदरूनी मामला. पर मोदी को लेकर स्पष्ट हो स्थिति.
12.27 PM: बीजेपी को नीतीश कुमार का अल्टीमेटम. दो दिन में तय करें पीएम पद का उम्मीदवार. सूत्रों के हवाले से खबर.
12.27 PM: बीजेपी को नीतीश कुमार का अल्टीमेटम. दो दिन में तय करें पीएम पद का उम्मीदवार. सूत्रों के हवाले से खबर.
12.17 PM: नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, गुजरात में 10 वर्षों से गरीबों को दो रुपये किलो गेहूं, तीन रुपये किलो चावल PDS द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है. क्या यह खाद्य सुरक्षा नही है?
12.11 PM: नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, दिल्ली में बैठी कांग्रेस की सरकार महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही गरीब जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.
12.10 PM: नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, दिल्ली सरकार को दस वर्षों के बाद आज गरीब की याद आ रही है, उनकी नीयत पर शक होता है.
11.55 AM: शरद यादव के घर पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी.
11.55 AM: जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव के घर पहुंचे नितिन गडकरी.
11.45 AM: पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता का इस्तीफा. कम्पटीशन कमीशन से एचसी गुप्ता का इस्तीफा.
11.38 AM: खाद्य सुरक्षा बिल: PM आवास पर कैबिनेट की बैठक शुरू
11.17 AM: सरकार ने कहा, खाद्य सुरक्षा बिल पर साथ हैं पवार.
10.35 AM: राजनाथ, मुरली मनोहर जोशी से बात हुई: नीतीश
10.30 AM: मोदी की वजह से नीतीश बिहार की सत्ता में: शिवसेना
10.20 AM: फूड सिक्योरिटी बिल पर थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक.
10.15 AM: चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था के हालात पर कहा, कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने में हो रही है देरी, अच्छी नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था मजबूत, हमने जो कदम उठाए उनका असर दिख रहा है. 1 दिन में आर्थिक सुधार संभव नहीं, महंगाई कम होने के संकेत मिले
7.12 AM: रिद्धि-सिद्धि बुलियन लिमिटेड के एमडी पृथ्वीराज कोठारी के घर से मिले 10 करोड़ रुपये.
7.00 AM: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, गर्मी से मिली राहत. हालांकि दिल्ली में मानसून 29 जून को आएगा.
6.30 AM: कैबिनेट की बैठक में आज खाद्य सुरक्षा बिल पर अध्यादेश आ सकता है. तमाम विरोधों के बावजूद कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह खाद्य सुरक्षा बिल को अध्यादेश के तौर पर लाने के फैसले से पीछे नहीं हटेगी.
6.00 AM: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी का दौरा करेंगे, इस दौरान राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. कांग्रेस के युवराज युवा कार्यकर्ताओं के साथ अलग से बैठक करेंगे.
5.30 AM: आज अमित शाह यूपी के विधायकों और पार्षदों के साथ भी बैठक करेंगे. नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले अमित शाह ने लखनऊ पहुंच कर अपना मोर्चा संभाल चुके हैं. यूपी दौरे के पहले दिन शाह ने कल्याण सिंह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की.
5.20 AM: जिया खान खुदकुशी मामले में गिरफ्तार सूरज पंचोली की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है. जिया खान की मां राबिया ने सूरज पर तमाम आरोप लगाए थे वहीं सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब अपने बेटे के बचाव में खुद सामने आ गई हैं.
5.05 AM: चैंपियंस ट्रॉफी में आज ग्रुप-ए में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच श्रीलंकाई टीम के लिए करो या मरो जैसा होगा, अगर सेमीफाइनल में श्रीलंका को जगह पक्की करनी है, तो इस मैच को जीतना ही होगा. वहीं इंग्लैंड पहला मैच जीत चुकी है और सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए उसे इस मैच में जीत की दरकार होगी.