scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: 10 साल गांव में सेवाएं देंगे डॉक्‍टर साहब!

जम्मू-कश्मीर में सरकारी डॉक्‍टरों के लिए 10 साल तक ग्रामीण इलाकों में तैनाती को अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए उठाया गया है.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर में सरकारी डॉक्‍टरों के लिए 10 साल तक ग्रामीण इलाकों में तैनाती को अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए उठाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शाम लाल शर्मा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में 10 साल सेवाएं न देने वाले डॉक्‍टरों के सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले लाभ से वंचित रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस फैसले से दूरदराज के लोग लाभांवित होंगे और शहरी अस्पतालों पर दबाव भी कम हो सकेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका विभाग गांवों में काम करने वाले डॉक्‍टरों को आर्थिक लाभ देने पर भी विचार कर रहा है जो उनके बेसिक वेतन का 25 फीसदी तक हो सकता है.

Advertisement
Advertisement