दो महीना पहले जब उसने जन्म लिया था तो उसके शरीर में दिल तक खून पहुंचाने वाली रक्त कोशिका ही नहीं थी. घरवाले नाउम्मीद हो चुके थे, लेकिन एक डॉक्टर ने उनके जीवन में भी दी खुशियां. कृत्रिम रक्त नली डालकर बच्ची को नया जीवन दे दिया गया.