scorecardresearch
 

योग दिवस पर हुए ये 10 विवाद, इसके बावजूद सफल रहा योग दिवस

रविवार को दुनिया ने विश्व योग दिवस मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने तय किया कि हर साल 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. यह भारत की बड़ी कामयाबी थी. हालांकि यह दिन भी विवादों से दूर नहीं रह सका. योग दिवस को लेकर खूब हंगामा हुआ, बयानबाजी के दौर चले और एक बार तो इस आयोजन के सफलता पर संदेह के बादल मंडराने लगे थे.

Advertisement
X
योग करते प्रधानमंत्री मोदी
योग करते प्रधानमंत्री मोदी

रविवार को दुनिया ने योग दिवस मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने तय किया कि हर साल 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. यह भारत की बड़ी कामयाबी थी. हालांकि यह दिन भी विवादों से दूर नहीं रह सका. योग दिवस को लेकर पहले खूब हंगामा हुआ, बयानबाजी के दौर चले और एक बार तो इस आयोजन के सफलता पर संदेह के बादल मंडराने लगे थे.

जब सियासत के नुमाइंदों ने योग को भी नहीं बक्शा...

1. AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने योग को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए कहा, मुसलमानों को योग नहीं करना चाहिए. यह इस्लाम के खिलाफ है. विश्व योग दिवस का विरोध करने के लिए मुस्लिमों को उस दिन नमाज अदा करनी चाहिए.

2. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी योग दिवस का विरोध करते हुए कहा था, 'मैं न तो योग करूंगा, न ही किसी को करने दूंगा.'

3. बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने योग का विरोध करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा था, जिनको सूर्य नमस्कार से दिक्कत है उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए.

4. मुस्लिमों को योग करते हुए ओम की जगह अल्लाह का नाम लेने की सलाहों पर विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा था, योग करते हुए अल्लाह का नाम लेना शिव जी का अपमान होगा, हम ऐसा नहीं होने देंगे.

Advertisement

5. मुस्लिमों के योग पर आपत्ति की खबरों के बाद योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा था, मुस्लिमों को योग का विरोध नहीं करना चाहिए. नमाज अता करते वक्त भी वज्रासन का इस्तेमाल होता है.

6. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सेहत का मजाक उड़ाते हुए कहा था, खुले में योग करने से पहले अपना शरीर देख लें अमित शाह.'

7. नीतीश के तंज का पलटवार किया बीजेपी नेता सुशील मोदी ने. उन्होंने कहा, अगर नीतीश योग करते हैं तो उनकी खैनी की लत क्यों नहीं छूट रही.

8. इसी बयानी जंग में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'नीतीश को योग करना चाहिए, इससे दिमाग शांत होता है.'

9. विवादों में रहने वाले साक्षी महाराज ने विवादित बयान देते हुए कहा, 'सूर्य नमस्कार से जिन लोगों को दिक्कत है वो सूर्य की रौशनी क्यों लेते हैं.'

10. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'मोदी योग दिवस को अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.'

इसके बावजूद सफल रहा योग दिवस. जानें कैसे...

1. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली ने मोदी के प्रस्ताव के बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर स्वीकृति दी. यह भारत के लिए एक बड़ी सफलता थी.

Advertisement

2. पूरी दुनिया के 191 देशों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. क्या यह आंकड़ा ही इसकी सफलता की कहानी नहीं कहता.

3. लगभग 37 हजार लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजपथ पर किया योगासन. जाहिर है योग दिवस का कार्यक्रम पूरी तरह हाऊसफुल रहा.

4. एक ही स्थान पर सबसे अधिक लोगों के योग कर राजपथ ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया.

5. पिछला विश्व रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम था तब ग्वालियर में 29973 लोगों ने एक साथ योग किया था.

6. युद्धपोतों, बर्फीले इलाकों से लेकर मरुस्थलों में बने सैनिक बेसों तथा हवाई जहाजों पर भी हुआ योग.

7. पहली बार बने आयुष मंत्रालय का पहला सार्वजनिक आयोजन और उसी में बनाया विश्व रिकॉर्ड.

8. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों ने भी किया योग. इस तरह से हर वर्ग ने योग दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की.

9. योग को धार्मिक रंग देने की गैरजरूरी कोशिशों के बावजूद 40 से अधिक मुस्लिम देशों ने योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

10. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में योग दिवस ने एक और एंट्री मारी. दुनिया के 84 देशों में पहली बार एक साथ योग किया गया.

Advertisement
Advertisement