पूरी दुनिया में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. दुनिया के 191 देशों
में हुए इस महाआयोजन का सफल आयोजन कराकर पीएम मोदी ने देश के साथ ही
विदेशों में भी अपनी लोकप्रियता साबित कर दी. आइए आपको बताते हैं
पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10 बड़ी बातें-
1- संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में पीएम मोदी के प्रस्ताव के बाद यूएन ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था.
2- पूरी दुनिया के 191 देशों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस .
3- लगभग 37 हजार लोगों के साथ पीएम मोदी ने राजपथ पर किया योग आसनों का प्रदर्शन किया.
4- एक स्थान पर सबसे बड़ी योग क्लास का विश्व रिकॉर्ड.
5- पिछला विश्व रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम था तब ग्वालियर में 29973 लोगों ने एक साथ योग किया था.
6- पूरे भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया
7- युद्धपोतों, बर्फीले इलाकों से लेकर मरुस्थलों में बने सैनिक बेसों तथा,हवाई जहाजों पर भी हुआ योग.
8- कई मामलों में पीएम से इत्तफाक ना रखने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस मौके पर राजपथ पर मौजूद रहे और किया योग.
9- इस अवसर पर अमेरिका के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए न्यूयॉर्क स्थित यूएन के मुख्यालय में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद.
10- बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों ने भी किया योग.
11- पहली बार बने आयुष मंत्रालय का पहला सार्वजनिक आयोजन और उसी में बनाया विश्व रिकॉर्ड