प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में पहले राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस का औपचारिक ऐलान किया और 'इंडिया हैंडलूम' ब्रांड को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हैंडलूम आज के दौर में गरीबी से लड़ने का हथियार बन सकता है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत कई हैंडलूम उत्पादों का घर है. हैंडलूम सेक्टर में ताकत है, बस उसे मार्केटिंग की जरूरत है.' सुबह चेन्नई एयरपोर्ट पर प्रदेश की मुख्यमंत्री जयललिता उनकी अगवानी करने पहुंचीं. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर चेन्नई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
PM landed in Chennai a short while ago. Governor Rosaiah and CM Jayalalithaa welcomed him at the airport. pic.twitter.com/gWbf4NInbM
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2015
बुनकरों को पुरस्कृत भी करेंगे PM
PM Modi arrives to launch 1st National Handloom Day in Chennai. pic.twitter.com/MVfemOZRnh
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
पुलिस ने कार्यक्रम स्थल मद्रास विश्वविद्यालय के सेंटेनरी ऑडिटोरियम की कड़ी जांच की है और गुरुवार सुबह से ही कैंपस को अपने नियंत्रण में ले लिया है और स्थल के आस-पास ट्रैफिक सीमित कर दिया गया है.
TN CM Jayalalithaa reaches Chennai Airport to receive PM Modi. PM to launch 1st National Handloom Day in Chennai. pic.twitter.com/GXX2Reb5uy
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
जयललिता से हो सकती है मुलाकातप्रोटोकॉल के मुताबिक, आमतौर पर मुख्यमंत्री हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी करते हैं और जयललिता ने पिछले साल 30 जून को ऐसा किया था जब मोदी सैटेलाइट लॉन्च का गवाह बनने श्रीहरिकोटा जाने के लिए यहां आए थे. उस समय मोदी और जयललिता के बीच हवाई अड्डे पर 15 मिनट की बैठक हुई थी.
पहले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर, प्रधानमंत्री साल 2012, 2013 और 2014 के लिए संत कबीर पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे.