scorecardresearch
 

चेन्नई में PM नरेंद्र मोदी बोले, 'गरीबी से लड़ने का हथियार बन सकता है हैंडलूम'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में पहले राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस का औपचारिक ऐलान किया और 'इंडिया हैंडलूम' ब्रांड को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हैंडलूम आज के दौर में गरीबी से लड़ने का हथियार बन सकता है.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में पहले राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस का औपचारिक ऐलान किया और 'इंडिया हैंडलूम' ब्रांड को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हैंडलूम आज के दौर में गरीबी से लड़ने का हथियार बन सकता है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत कई हैंडलूम उत्पादों का घर है. हैंडलूम सेक्टर में ताकत है, बस उसे मार्केटिंग की जरूरत है.'  सुबह चेन्नई एयरपोर्ट पर प्रदेश की मुख्यमंत्री जयललिता उनकी अगवानी करने पहुंचीं. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर चेन्नई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बुनकरों को पुरस्कृत भी करेंगे PM
मोदी इस मौके पर बुनकरों को संत कबीर पुरस्कार और राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार देंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कई स्तरों वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है और शीर्ष पुलिस अधिकारी सुरक्षा बंदोबस्त की निगरानी कर रहे हैं.

 

पुलिस ने कार्यक्रम स्थल मद्रास विश्वविद्यालय के सेंटेनरी ऑडिटोरियम की कड़ी जांच की है और गुरुवार सुबह से ही कैंपस को अपने नियंत्रण में ले लिया है और स्थल के आस-पास ट्रैफिक सीमित कर दिया गया है. जयललिता से हो सकती है मुलाकात
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और मोदी की एयरपोर्ट पर मुलाकात तो हुई, लेकिन क्या घर या कहीं और दोनों नेता औपचारिक बैठक करेंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. अन्नाद्रमुक और बीजेपी दोनों के सूत्रों ने बैठक की संभावना की न तो पुष्टि की है और ना ही इससे इनकार किया है. सरकारी सूत्रों ने भी कोई टिप्पणी नहीं की.

प्रोटोकॉल के मुताबिक, आमतौर पर मुख्यमंत्री हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी करते हैं और जयललिता ने पिछले साल 30 जून को ऐसा किया था जब मोदी सैटेलाइट लॉन्च का गवाह बनने श्रीहरिकोटा जाने के लिए यहां आए थे. उस समय मोदी और जयललिता के बीच हवाई अड्डे पर 15 मिनट की बैठक हुई थी.

Advertisement

पहले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर, प्रधानमंत्री साल 2012, 2013 और 2014 के लिए संत कबीर पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे.

Advertisement
Advertisement