देश के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले उपन्यासकार चेतन भगत ने आम आदमी पार्टी की हालिया हरकतों की आलोचना करते हुए इसे राजनीति की आइटम गर्ल करार दिया. भगत सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुए धरने की बात कर रहे थे.
चेतन भगत एक टीवी चैनल से बात करते हुए बोले, आम आदमी पार्टी सरकार चलाने के नाम पर जो कर रही है, उससे मुझे शर्म आती है. उन्होंने मुझे वाकई बहुत नीचा दिखाया है. इसके राजनीतिक नफा नुकसान की जो भी गणित हो. मगर ये सब समझ के परे है.
फाइव प्वाइंट समवन, थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ, टू स्टेट्स जैसे कई चर्चित उपन्यास लिखने वाले चेतन भगत स्तंभकार भी हैं और अब तक आम आदमी पार्टी के राजनीतिक तौर तरीकों के मुखर प्रशंसक रहे हैं. आज उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता लोकसभा चुनावों की जल्दबाजी से घिरे दिखते हैं. उन्हें तुरत फुरत अटेंशन चाहिए सबका. ये कुछ वैसा ही है कि बतौर एक्ट्रेस कोई आप पर ध्यान न दे. तो आप आइटम गर्ल बनकर करियर संवारने की कोशिश करें. आम आदमी पार्टी भारतीय राजनीति की आइटम गर्ल बन गई है. पर याद रखना होगा कि आइटम गर्ल बहुत देर तक नहीं चलती हैं.
चेतन के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने अपने धरने के दम पर क्या हासिल किया. दो पुलिस वालों को जबरन छुट्टी पर भेजा जाना. मगर इसके फेर में पूरी राजधानी थम गई. लोगों को दिक्कत हुई. पुलिस बल का मनोबल गिरा और कैपिटल का बिजनेस सेंटिमेंट भी हर्ट हुआ.