Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एहतियात के तौर पर उदयपुर, दौसा और अजमेर का इंटरनेट बंद कर दिया गया है. उदयपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस-प्रशासन से लेकर राज्यपाल और सीएम तक लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद कन्हैयालाल का शव परिवार को सौंप दिया गया है. वारदात के बाद हिंदू संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना के बाद जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. इस मुद्दे पर अब राजनीति भी गरमा रही है. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में कट्टरता सिर्फ एक समाज में नहीं है और जिस तरह पहलू खान, अखलाक को मारा गया, वो भी आतंक है. देखें आगे क्या बोले ओवैसी.
The heart-wrenching incident in Rajathan's Udaipur where a tailor was brutally murdered by two men, has stirred outrage in whole state. Besides, this incident has also intensified the politics. AIMIM Chief Asaduddin Owaisi has given his statement on this saying that Radicalism is not in only one society in the country. Watch complete news.