सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता से कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंमने कहा, 28 जून को उदयपुर में एक युवक की जघन्य हत्या की गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है. स्थानीय पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया हा. इस घटना की जांच के लिए एसआईटी भी बनाई गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपियों के विदेशी संबंध की आशंका को देखते हुए एनआईए भी जांच कर रही है. गहलोत ने कहा, मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधी चाहें कितना भी बड़ा हो और किसी भी धर्म का हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हम प्रदेश में शांति और सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Rajasthan CM Ashok Gehlot meets the family members of KanhaiyaLal, who was killed by two men on June 28 in Udaipur. Watch video to know more.