कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने CBSE की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में मंगलवार को ये फैसला लिया गया. केंद्र सरकार के फैसले के साथ कई सरकारों ने सुर मिलाया है, कुछ राज्य अगले एक या दो दिन में राज्य बोर्ड की परीक्षाओं पर अंतिम फैसला ले सकते हैं. आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग होनी है, इसी दौरान कोई फैसला लिया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी एग्जाम रद्द किए जा सकते हैं.
After cancellation of ICSE and CBSE board examinations, the Rajasthan government will be conducting a cabinet meeting to take a final decision on RBSE Class 10, 12 exam 2021 today. Earlier, the board postponed the exams due to the COVID-19 pandemic. Watch the video for more information.