पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होंगी. लंबे समय से छात्र और अभिभावक इसकी मांग कर रहे थे. दिल्ली समेत कुछ राज्य सरकारों ने भी बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग में छात्रों की मांग मान ली गई है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि ये फैसला बच्चों के हित में लिया गया है. इसके बाद सीबीएसई ने ये भी बताया है कि 12वीं के छात्रों का रिजल्ट इंटरनल नंबर के आधार पर होगा. असंतुष्ट होने पर छात्र आने वाले परीक्षाओं में दोबारा दे सकेंगे. देखें वीडियो.
CBSE Class 12 board exams will not take place this year. This decision came after a meeting between high-profile ministers of the Narendra Modi government. After this, CBSE issued a statement that the result of board exams will be declared on internal assessment. Watch video.