श्हरों में मॉडल्स की फैशन परेड तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन इन दिनों राजस्थान के आदिवासी गांव बिलुआ में फैशन परेड कर रही हैं. दरअसल इस गांव में आदिवासी महिलाओं द्वारा मास्क बनाया जाता है, जिसे भारत सरकार बडी राशि देकर मदद करती है. इस गांव में बनाए मास्क को पूरे भारत में भेजा जाता है. कैसे हुई इस मास्क बनाने की शुरुआत और क्या कहना है यहां पहुंची मॉडल का, जानने के लिए देखें, आजतक संवाददाता शरत कुमार की ये रिपोर्ट.