scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Fashion Alert: लंदन में हिना खान के ट्रेंडी लुक्स, Photos वायरल

Fashion Alert: लंदन में हिना खान के ट्रेंडी लुक्स, Photos वायरल
  • 1/7
हिना खान टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में टॉप पर हैं. जिन दिनों वे बिग बॉस में थीं, सभी के लिए फैशन के मामले में ट्रेंड सेटर बन गई थीं. हिना खान का हर लुक चर्चा में रहा था. जितनी खूबसूरत वे वेस्टर्न में लगती हैं उतनी ही इंडियन लुक में. इन दिनों वे लंदन में हैं.
Fashion Alert: लंदन में हिना खान के ट्रेंडी लुक्स, Photos वायरल
  • 2/7
उन्होंने इंस्टा पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहे हैं.
Fashion Alert: लंदन में हिना खान के ट्रेंडी लुक्स, Photos वायरल
  • 3/7
हिना खान अपने हर लुक से फैंस और फैशन पुलिस को इंप्रेस कर रही हैं. ट्रेंडी आउटफिट में हिना का शूज, गॉगल्स, ईयरिंग्स का सलेक्शन बताता है कि यूं ही वे टीवी की फैशनिस्टा नहीं कहलाई जातीं.
Advertisement
Fashion Alert: लंदन में हिना खान के ट्रेंडी लुक्स, Photos वायरल
  • 4/7
ब्लू एंड व्हाइट स्ट्राइप ड्रेस में एक्ट्रेस काफी जच रही हैं. ड्रेस को उन्होंने ट्रेंडी समर जैकेट से टीमअप किया है, जो कि उनके ड्रेस को कॉम्पलिमेंट कर रही है. फोटो में हिना का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है.

Fashion Alert: लंदन में हिना खान के ट्रेंडी लुक्स, Photos वायरल
  • 5/7

फोटो में शाटिन स्कर्ट और टॉप में हिना का जवाब नहीं. इस लुक के साथ हिना ने ओपन हेयर रखे हैं. ब्लैक स्टाइलिश बैली से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

Fashion Alert: लंदन में हिना खान के ट्रेंडी लुक्स, Photos वायरल
  • 6/7
उनकी लंदन डायरी में सबसे ज्यादा चर्चित रहा उनका इंडियन लुक. एक चैरिटी इवेंट के लिए हिना ने वॉयलेट कलर का अनारकली सूट पहना. ऑक्सीडाइज्ड ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ गजरे से सजे हेयरडो में हिना खूब फब रही हैं.
Fashion Alert: लंदन में हिना खान के ट्रेंडी लुक्स, Photos वायरल
  • 7/7

लंदन ट्रिप में हिना खान के साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी मौजूद हैं. तस्वीर में दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं.
Advertisement
Advertisement