Kota News: कोटा की मासूम 6 साल की बच्ची रेप के एक मामले में दोषी पाए गए मदरसे के मौलवी को कोर्ट ने अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने दोषी मौलवी पर एक लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है. पीड़ित बच्ची से रेप की घटना नवंबर 2021 में घटित हुई थी. फैसला सुनाते समय स्पेशल जज दीपक दुबे इमोनशल हो गए. उन्होंने पीड़ित बच्ची के लिए अपने द्वारा लिखी कविता सुनाई. जज ने सुनाया "ओ मेरी नन्ही मासूम परी रानी तुम खुश हो जाओ. तुम्हें रुलाने वाले दुष्ट राक्षस को हमने जिंदगी की आखिरी सांस तक के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया है. अब तुम इस धरती पर निडर होकर अपने सपनों के खुले आसमान में पंख लगाकर उड़ सकती हो, तुम सदा हंसती रहो, चहकती रहो, बस यही प्रयास है हमारा'. देखें पूरी वीडियो.
In the Kota rape case, Rajasthan's Court has given the verdict. On Tuesday, the POCSO Court in Rajasthan's Kota district convicted Maulvi Abdul Rahim (43) for raping a 6-year-old girl in November last year. The Court slapped the accused with life imprisonment and a monetary fine of Rs 1 lakh. Also, the Judge of the court got emotional while giving the verdict and recited a poem for the victim. Watch this video.